शहर होशंगाबाद इटारसी डोलरिया सिवनीमालवा बाबई सेमरी सोहागपुर शिवपुर पिपरिया बनखेडी किराना दुकानों से होगी होम डिलीवरी प्रशासन ने जारी किए दुकान का नाम पता और मोबाईल नंबर

होशंगाबाद-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टिगत कलेक्‍टर श्री धनंजय सिंह ने आमजन की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए एवं आवश्‍यक वस्‍तुओं की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए घर पहुंच सुविधा उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था की गई है।
उक्‍त सुविधा के माध्‍यम से जन सामान्‍य किराना व्‍यापारियों को दिए गए नम्‍बर पर एसएमएस कर सामग्री प्राप्‍त कर सकेंगे।
मांग अनुसार सामग्री किराना व्‍यापारी द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्‍ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि घर पहुंच सुविधा हेतु डिलेवरी चार्ज अधिकतम 20 रूपये निर्धारित किया गया है। जन सामान्‍य को होम डिलीवरी 24 से 48 घण्‍टे के मध्‍य उपलब्‍ध कराई जाएगी।
जनसामान्य की मांग अनुसार निर्धारित किराना सामग्री की घर पहुॅच सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए निम्‍नानुसार किराना दुकान व्‍यापरियों को अधिकृत किया गया हैः-

शहर पिपरिया की किराना दुकाने की सूची
1.माहेष्वरी किराना राजकुमार माहेष्वरी – 9425310547
2. बैजनाथ चौथमल मंगलवारा बाजार
दीपक मानधन्या – 8435998888
3.नंदकिषोर अग्रवाल टिल्लू अग्रवाल – 9893223564
4.राहुल किराना अब्दुल्ला मार्केट
राहुल चोखेलाल साहू – 9893692705
5.नारायणदास किषनदास गल्ला बाजार
अतुल अग्रवाल – 9425475608
6.शिवानी स्नेक्स सांडिया रोड पिपरिया – 8839490788
7.राजेन्द्रकिराना भंडार सांडिया रोड
राजेन्द्र दरगड – 7000037952
8.सुरभि किराना अनूप जायसवाल – 9893895706
9.विशाल राय किराना विशाल राय – 9826880117
10.अमृत किराना पचमढी रोड पिपरिया
अमृत पारवानी – 7974657519
11.दुर्गा किराना पचमढी रोड राकेश अग्रवाल 9893223564
12.महेश किराना पचमढी रोड महेश साहू – 9753766166
13.आनंद किराना शोभापुर रोड – 9993964368
14.सचिन किराना हथवास सचिन साहू – 6264513380
15.मानक किराना पचमढी रोड
मानक हिमनानी 7999604229

शहर बनखेडी की किराना दुकाने की सूची
1.नरेन्द्र कुमार निर्मल कुमार किराना बसेत जैन-9131040192
2.मनोज किराना बाचावानी रोड बनखेडी
अरविंद गुप्ता – 9425635492
3.समैया गिफट हाउस – संजीव जैन – 7974758466
4.आकाश किराना आकाश साहू – 9981967334
5.महावीर किराना जितेन्द्र जैन – 9340456752

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129