रवि हत्याकांड के फरार चार ईनामी आरोपी गिरफ्तार विहिप नेता रवि हत्याकांड के फरार 14आरोपी गिरफ्तार, आईजी,एसपी के निर्देश में पांच टीमे लगातार दे रही दविश डेली ब्लास्ट की खबर पर लगी मुहर, 25 हजार का ईनामी रज्जू पुर्विया एवं तीन अन्य 10 हजार ईनाम के आरोपी पकड़ाए।

पिपरिया।
विहिप नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या के बाद फरार आरोपियो की गिरफ्तारी लगातार जारी है। शुक्रवार को डेली ब्लास्ट ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर पाठकों को हत्याकांड मामले में अपडेट किया था। शुक्रवार रात पुलिस ने हत्याकांड के चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर मुहर लगा दी है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट पेश किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी की संख्या 14 हो गई है।
अंडर ब्रिज के पास 26 जून को घात लगाकार हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी रज्जू पुर्विया और 10 हजार के ईनामी रमन पुर्विया को पुलिस ने पुराना गल्ला बाजार क्षेत्र से उस समय धर दबोचा जब वे फरार होने की फिराग में थे। एसपी संतोष गौर,एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीओपी शिवेंदू जोशी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों के अलावा 10-10 हजार ईनाम के फरार बादल वंशकार को बीजनबाड़ा और आरोपी राहुल पटेल को शोभापुर रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की घेराबंदी के लिए पुलिस टीमे टीआई अजय तिवारी स्टेशन रोड,प्रवीण कुमरे मंगलवारा थाना, टीआई अनूप सिंह नैन बनखेड़ी, महेश तांडेकर पचमढ़ी एवं एसडीओपी सोहागपुर रणविजय सिंह कुशवाहा के निर्देश में जुटी है। इनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन जब्त किए गए है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
अब तक आरोपियों को पकडऩे दविश देने में उपनिरीक्षक राहुल पटेल, रुपलाल उइके, सुरेश चौहान, एएसआई एमएल तिवारी, प्र आरक्षक इंद्रजीत पटेल, दिनेश धुर्वे, अनिलमौर्य, गनेशराय, शिवकुमार शुक्ला, आरक्षक रवीश बोहरे, शुभम दुबे, रामू गुर्जर, नरेश मलिक, राजकुमार धाकड़, राधश्याम, संजय, उपेन्द्र दुबे, प्रकाश राजपूत, रोहित, संजय शेरके, दीपक लोधी, सनेह साहू, लोकेश,ललित ठाकुर, नीलेश् रघुवंशी आदि की उल्लेखनी भूमिका रही।

पीसी नही सिर्फ प्रेसनोट जारी

सनीखेज हत्याकांड को लेकर अब तक पुलिस सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्ययालय पेश कर सीधे उपजेल भेजने में जुटी है। घटना को लेकर कोई अधिकृत पीसी पुलिस ने नही की है सिर्फ प्रेस नोट ही जारी कर रही है। नृशंश हत्या को लेकर सिर्फ आपसी रंजिश का हवाला दिया जा रहा है रंजिश के अलावा अनेक सवालिया निशान इस मामले में लग रहे है लोग जानना भी चाहते है। गिरफ्तारियां निरंतर हो रही है इससे यह साफ है कि सभी आरोपी घटना के बाद थाना क्षेत्र के आस पास ही फरारी काट रहे थे।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129