
छुरा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
पिपरिया- मंगलवारा थाना पुलिस ने दिनांक 30/5/2020 को शनिवार के दिन लोहे का छुरा लेकर घूम रहे रहे टाबर मोहल्ला निवासी आरोपी युवक को पकड़ा है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर -सिलारी चौराहे के पास से लोहे का छुरा लेकर घूम रहे टाबर मौहल्ला में निवास करने वाले आरोपी राजकुमार पिता अज्जूदीप प्रसाद लोरिया उम्र 22 साल को पिपरिया थाने की पुलिस ने दोपहर के समय पकड़ा है ।
आरोपी के पास से जप्त चाकू की कीमत बाज़ार में 200 रूपये के आसपास है ।
इसके खिलाफ मंगलवारा थाना पुलिस ने थाने में अपराध क्रमांक 173/2020 में 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।