
सेंट पैट्रिक स्कूल कि कक्षा आठवीं की छात्रा ने बढ़ाया मान
पिता से भी बड़े ऑफिसर बनने का सपना
सोहागपुर // नगर के सेंट पैट्रिक स्कूल के कक्षा आठवीं की छात्रा पाखी बारस्कर पिता विजय कुमार बारस्कर ने 94.8% अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है।
पिता विजय कुमार भास्कर जो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रेंजर के पद पर हैं उन्होंने बताया उनकी बच्ची पढ़ने में बहुत तेज है जिसके चलते उसे प्रत्येक विषय में 94% के ऊपर अंक मिले हैं मैथमेटिक्स में उसे 98% ए ग्रेड वन के साथ मिले हैं जो उनके लिए गौरव की बात है पाखी का सपना अपने पिता से भी बड़े अधिकारी बनने का है। बच्ची के इस प्रदर्शन से परिवार सहित नगर एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं खुश हैं छात्र को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।