लॉक डाउन के चलते धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कौन से दो दुकानों पर हुआ मंगलवारा थाना में मामला दर्ज

पिपरिया- एक तरफ पूरे देश प्रदेश जिले तहसील में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों के अंदर लॉक डाउन रहते हुए शासन प्रशासन के निर्देशों का भली-भांति पालन करते आ रहे हैं।
इस कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के बावजूद भी देश के कोरोना वारियर्स पुलिस ,प्रशासन, डॉक्टर नर्स ,सफाई कर्मी अधिकारी कर्मचारी गण इस बीमारी के खिलाफ खुद की जान जोखिम में डाल रात दिन इस बीमारी के खिलाफ डटकर सामना कर रहे हैं।
इस व्यवस्था में कुछ स्वार्थी चंद मोटी चमड़ी के दुकानदार ऐसे भी हैं जिनका खुद के स्वार्थों के चलते सरकारी फरमानों का असर नही होता जो शायद शासकीय आदेशों को हल्के में लेते हैं बाद में हंसी के पात्र भी बनते हैं।
ऐसे ही दो मामले आज मंगलवारा पुलिस थाने के समीप देखने को मिले जहां पर यह दुकानदार नियम कायदों को ताक में रख अपनी अपनी कूलर दुकान संचालित कर रहे थे।
एसडीओपी शिवेन्दु जोशी के निर्देशन में मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे अपनी टीम के साथ हाथ मे पाईप थाम तत्काल उन कूलर दुकानों के पास पहुंचे घटनास्थल पर जाकर इन शासकीय निर्देशों की अवज्ञा करने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई दुकानों का सामान अंदर रखवाते हुए इनको बंद करवाया।
मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि- हमको सूचना मिली थी कि यह कुलर दुकानदार दुकान के बाहर कूलर रख इनको सुधारने का बेचने का कार्य कर रहे हैं आज दोपहर के समय इस प्रकार के पहले मामले में साड़ियां रोड निवासी आरोपी तालिब खान पिता इरफान खान उम्र 24 साल वहीं दूसरे इसी प्रकार के मामले में आरोपी रवि पिता बाल किशन सिरोहिया निवासी साड़ियां रोड इन दोनों दुकानदारों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में 188 के तहत इन पर मंगलवारा थाने में कार्यवाही की गई है।
अगर कोई भी नागरिक या दुकानदार धारा 144 का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी साथ ही नगर के सभी लोगों से थाना प्रभारी ने अपने अपने घरों में रहने एवं सरकारी आदेशों का पालन करने की अपील की।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129