
शिवराज सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियों पर भाजपा नगर मंडल आमला में हुए कार्यक्रम
शनिवार को मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के सफलतम 100 दिन पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला ने झिटापाटी, एकता मंगल भवन बोड़खीं, के साथ ही ग्राम बोरी और नांदपुर में बैठक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की, बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सुधाकर पवार और प्रहलाद साहू जी ने कहा कि भाजपा की 100 दिन के इस कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए गए हैं जिसे हम सब कार्यकर्ताओं को जनता के बीच लेकर जाना है। शिवराज सरकार की उपलब्धियों में प्रमुख रूप से कोविड़ -19 कोरोना महामारी के दौरान युद्ध स्तर पर निर्णय लिए और त्वरित सहायता पहुंचाने का कार्य किया, प्रदेश में 6 लाख 3 हजार 450 एन -95 मास्क, 5 लाख पचपन हजार 718 पी पी ई किट्स उपलब्ध करवाए और सभी जिलों में 1600 से अधिक फीवर क्लीनिक की व्यवस्था की गई।
कोरोना टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन 60 से बढ़ाकर 6000 और टेस्टिंग लैब 20 किए गए। साथ ही ‘मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना ‘ के तहत 50 लाख रुपए की सहायता ।
इसके अलावा प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने निर्णय लिया और बिजली बिल में छूट दी गई।
निर्धन लोगों के लिए संबल योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया। बाहर के राज्यो में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन से 1 लाख 76 हजारऔर बसो से 4 लाख 16 हजार श्रमिको को वापस लाया गया।
मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक योजना में 1 लाख 50 हजार श्रमिको को 15 करोड़ की सहायता राशि दी गई।
इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा श्रम सिद्धि अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके अन्तर्गत डोर टू डोर सर्वे कर जरूरतमंदो को जॉब कार्ड उपलब्ध करवाये जा रहे है, 5 लाख 85 हजार नये जॉब कार्ड जारी किए गए। पथ – विक्रेता कल्याण योजना को सभी नगरीय निकायों में लागू करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही किसानों के हित में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2200 करोड़ रुपए की देय राशि का भुगतान किया गया जिससे 15 लाख किसानों को 2981 करोड़ रुपए का लाभ हुआ।
पंजाब को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश गेहूं उपार्जन में देश का अग्रणी राज्य बना।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 71 लाख 5 हजार हितग्राहियों को 2000 के मान से 1500 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई, इसके साथ ही विभिन्न योजनाएं सभी वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही हैं।
मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति तक ये बाते पहुंचाए और जरूरतमंद इन योजनाओं का लाभ ले सके ये सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढ़ेकर ने किया और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ भाजपा नेता चिरोंजी पटेल ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेंद्र गढेकर, रामकिशोर देशमुख, चिरोंजी पटेल, अशोक नागले,गुणवंत सिंह चड्ढा, लाजवंती अशोक नागले, भोला वर्मा, गणेश यादव, हरी यादव, हेमंत गुगनानी,संजय जैन, राजेश पंडोले,राजेश चौकीकर,लिखीराम साहू, राजेश अमरोही, शिवपाल उबनारे, राकेश धामोडे, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, नीलेश राठौर, अनुराग डाफने, शोभा देशमुख, आरती पाटिल, गीता पंडोंले, माधुरी मालवीय श्रद्धा मालवीय, दुर्गा साहू, हरिशंकर पाल, सदाराम झरबड़े,प्रदीप राजपूत सहित समस्त नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।