समाज सेवी संस्था एजे स्टार क्लब का सराहनीय प्रयास नर्मदा तट पहुंच की साफ सफाई
समाज सेवी संगठन एजे स्टार स्टार क्लब ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर के दौरान आए श्रद्धालुओं द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश क्लब के संचालक अजय सराठे के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों ने शांडिल्य ऋषि की तपो भूमि ग्राम सांडिया में माँ नर्मदा के घाट पर जा कर सफाई अभियान चलाया एवं लोगो से अपील की कचरा यहां वहां न फेके ,
इस दौरान क्लब के उप संचालक राहुल सराठे, अनिल पटेल, अभिषेक पटैल, निहाल राकशे के साथ साथ बालकों में आदित साहू, पीयूष साहू,पवन रघुवंशी, राज पटैल, संस्कार ठाकुर, संस्कार पटेल,प्रियांशु अग्रवाल,जिज्ञासु भन्नारिया, ओम ठाकुर एवं बालिकाओं में लावण्या गोस्वामी, भक्ति पटवा और प्रकृति श्रीवास्तव मौजूद रही। संचालक अजय सराठे ने बताया कि हम नियमित रूप से समय समय पर नर्मदा घाट पर आकर सफाई अभियान चलायेंगे।
आप को बता दे की यह संस्था कोरॉना काल से लगातार लोगो की सेवा किसी न किसी रूप में लगातार करती रहती हैं। जिससे आम आदमी को राहत प्रदान हो सके