
हमलावरों ने दिया दो सनसनीखेज बड़ी वारदातों को अंजाम एक की कुल्हाडी से की हत्या वही दूसरे मामले में हाथ पैर काटे
रायसेन – जिले के गैरतगंज क्षेत्र में दो बड़े सनसनीखेज अलग अलग मामले सामने आए हैं ।
जिसमें पहले मामले में हमलावरों ने एक वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी वही दूसरे मामले में आदिवासी बुजुर्ग के हाथ पैर काटे जाने की जानकारी मिली है ।
ग्राम सोभापुर में 70 बर्षीय वृद्ध की हत्यारों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
वही दूसरी घटना ग्राम खेरखेड़ी की है जहां 65 वर्षीय ओमकार आदिवासी की आपसी रंजिश में हाथ पैर काटे जाने की जानकारी मिली है बुजुर्ग को गंभीर हालत में गैरतगंज इलाज हेतु पहुंचाया गया है उसके बाद उसे इलाज हेतु भोपाल रैफर किया गया है ।