
पिपरिया बरेली मार्ग खापड़खेड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार देर शाम पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम खापड़खेड़ा के पास एक हिरण वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया दुर्घटना में हिरन की मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
पिपरिया एसडीओ फॉरेस्ट आशीष कुमार खोबरागड़े ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही हमारा स्टाफ मौका स्थल पहुंचकर देखा कि घटना में हिरन की मौत हो गई है मृतक हिरन का पोस्टमार्टम कराकर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया है मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है मामले की जांच की जा रही है ।