
प्रधान आरक्षक ने दिया मानवता का परिचय
पानी भरे गड्ढे से बछड़े को निकाल कर बचाई जान
प्रधान आरक्षक ने दिया मानवता का परिचय
पानी भरे गड्ढे से बछड़े को निकाल कर बचाई जान
सोहागपुर// सोहागपुर पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र वर्मा ने पानी से भरे गड्ढे में डूबते एक बछड़े की जान बचाई है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाक्या यह है कि थाने के सामने तहसील कार्यालय है यहां पर निर्माण कार्य के चलते एक गड्डा खोदा गया जिसमें पानी भरा हुआ था और इसी पानी से भरे हुए गड्ढे में एक गाय का बछड़ा गिर गया जो अपने आप को बचाने का असफल प्रयास करते नजर आया।
इसी दौरान प्रधान आरक्षक शैलेंद्र वर्मा वहां से निकल रहे थे तो उनकी नजर गड्ढे में छटपटाते बछड़े पर पड़ी तो वे गड्ढे के पास तुरंत पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए डूबते हुए बछड़े को पड़कर बाहर निकाला और उसकी मदद की वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा भी मदद की गई। मौके पर खड़े एक युवक ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वर्दी पहनकर जब कोई व्यक्ति एक बेजुबान के लिए ऐसा सराहनीय कार्य करता है तो निश्चित ही उसका हौसला बढ़ाने की आवश्यकता होती है। कहते हैं गाय में 33 कोटि देवी-देवता का वास होता है हम गौ माता की पूजा करते हैं निश्चित ही प्रधान आरक्षक शैलेंद्र वर्मा ने गाय के बछड़े को बचाकर अपना गो सेवा धर्म निभाया है।,जिसकी थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर सहित सभी नगरवासी प्रशंसा कर रहे हैं।