पत्रकारों पर हो रही झूठी शिकायतों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा )

 

 

छिंदवाड़ा/पांढुर्णा _ मध्यप्रदेश में अवैध रेत, कोयला, मुरम, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की खबरे पत्रकारों द्वारा निष्पक्षता एवं निडरता के साथ लगातार प्रकाशित किया जा रही है जिससे बोखलाए भ्रस्टाचारियो, अवैध  माफियाओ, शराब माफियाओ, आपराधिक प्रवर्ति के लोगो एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त नेताओ द्वारा समाचार कवरेज एवं समाचार प्रकाशित होने के दौरान गाली- गलोच, धक्का-मुक्की एवं स्थानीय प्रशासन से साठगांठ कर झूठे मामले में फ़साने से बाज नही आ रहे है वही मध्य प्रदेश मीडिया संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं पत्रकरो पर झूठी शिकायतों के आधार दर्ज हो रहे मामलों पर रोक लगाने आज पांढुरना एसडीएम आर आर पांडे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा ।

 

ज्ञापन सौपने के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ने बताया कि  मध्यप्रदेश में पत्रकरो पर  हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे है खबरे प्रकाशित होने के बाद एवं समाचार कवरेज कर रहे पत्रकरो पर अवैध माफ़ियायो, जुआ सट्टा संचालको, आपराधिक प्रवर्ति के लोगो एवं अवैध कार्यो में लिप्त नेताओ के इशारों पर स्थानीय प्रशासन लगातार प्रताड़ित कर रहा है, वही पांढुरना के पत्रकार साथी राम ठाकरे को षडयंत्रकारी लगातार निशाना बना रहे है ।गत वर्ष तिगांव निर्वाचन के दौरान हुई मारपीट के मामले में बिना उचित जांच के एक तरफा गंभीर धाराओं में गैर जमानती मामला बनाया गया जब इस प्रकार के झूठे मामले में फ़साने की शिकायत मध्य प्रदेश मीडिया संगठन के माध्यम से कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा से की गई थी शिकायत के पश्चात जांच में पाया गया कि पत्रकार राम ठाकरे की मोबाइल लोकेशन एवं सीडीआर पांढुर्णा में पाई गई जबकि इसके अलावा गत वर्षों में कई पत्रकारों पर अवैध माफ़ियायो, जुआ सट्टा संचालको, शराब माफ़ियायो एवं अवैध कार्यो में लिप्त नेताओ द्वारा निशाना बनाने का प्रयास किया जिसमें गाली- गलोच, धक्का-मुक्की, सोशल मीडिया में अपमानित करना, फोन पर जान से मारने की धमकी देना और झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है स्थानीय पुलिस प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा एवं अधिकारों की लेकर गंभीर नही है ।

 

महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम आर आर पांडे को ज्ञापन सौपने के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं पत्रकारो का शोषण, झूठी शिकायते, झूठे प्रकरण व निशाना बनाकर प्रताड़ित करना बंद करने की  की मांग की गई ।

 

ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित हुए ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129