
नेशनल लोक अदालत दिनांक 8 मार्च दिन शनिवार को
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्ता संघ एवं बीमा कपनी के अधिवक्ताओं के साथ आज प्री-सींटिग बैठक का आयोजन किया गया ।
उक्त प्री-सींटिंग बैठक में राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा अधिवक्ताओं को प्रेरित किया गया कि वह अपने पक्षकारों को लोक अदालत के लाभ के बारे में बताये एवं प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर कर प्रकरण का निराकरण करें ।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि दिनांक 8 दिन शनिवार को सिविल, आपराधिक, चैक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत, पारिवारिक विवाद, श्रम, सहकारिता एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जायेगा, इस अवसर पर बैंक लोन बकाया, विद्युत बिल बकाया, नगर निगम के जलकर एवं संपत्तिकर पर दी जा रही नियमानुसार छूट का लाभ प्राप्त करते हुए तहसील न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर अपने मामले का निराकरण करायें ।
उक्त प्री-सींटिंग बैठक में राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा अधिवक्ताओं से दिनांक 8 मार्च दिन शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रयास करने को प्रोत्साहित किया गया ।
उक्त प्री-सींटिंग बैठक में श्रीमति अर्चना रघुवंशी द्वितीय जिला न्यायाधीश, मनीष कुमार पारीक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति शालिनी मिश्रा शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, अखिलेश चाडंक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति दिशा चाडंक न्याायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, कमलेश पूर्विया अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पिपरिया, दंगल सिंह पटेल सचिव अधिवक्ता संघ पिपरिया, बीमा कंपनी के अधिवक्ता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहें ।