अक्षत ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – सतपुड़ा की रानी कही जाने वाले हिल स्टेशन पचमढ़ी में अक्षत मांडले पुत्र अशोक मांडले ने अपना 11 वा जन्मदिन बेहद शालीन तरीके से मनाया, उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित संस्था के सौजन्य से पुलिस थाना रोड शासकीय अस्पताल की खाली बंजर पड़ी जमीन पर मौलश्री वृक्ष का पौधारोपण कर इसको मौलश्री उपवन का नाम देकर हर वर्ष अपने जन्म दिन पर एक पौधारोपण का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मांडले परिवार ने निर्धन गरीब बच्चों को आमंत्रित कर उनके साथ खुशियाँ बांटी, उपस्थिति कन्याओं एवं गायत्री परिवार की श्रीमती विद्यावती कुशवाहा ने बालक का तिलक कर आशीर्वाद दिया फिर मंत्रोच्चारण एवं विधान से बालक एवं उसके पिता अशोक मांडले के हाथों जन्म दिवस पर मौलश्री के पौधे का रोपड़ कराया, अक्षत कि माँ श्रीमती रजनी मांडले बहन दृष्टि मांडले ने पौधे को पानी दिया ।
इस उपवन में ज़न सहयोग से 70 पौधों का रोपड़ हो चुका है, इसकी देखरेख फेसिंग इत्यादि का जिम्मा श्रीमती विद्यावती कुशवाहा व उनके साथ सहभागिता से कार्यरत लोकेश कुशवाहा ने अपने कंधों पर लिया है ।
पूर्व में भी आपने श्री राम स्मृति उपवन में पौधारोपण कर चुके हैं जो कि अब हरा भरा हो चुका है और वृक्षो का रूप ले लिया है ।