अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए मशहूर एसडीएम नितिन टाले हुए रिलीब, संतोष तिवारी ने संभाला कार्यभार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शहर के अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले गुरुवार को पदमुक्त हो गए इनके स्थान पर भिंड एसडीएम को पिपरिया अनुविभाग का कार्यभार सौपा गया ।
गुरुवार को तहसील कार्यालय पिपरिया में नवागत एसडीएम संतोष तिवारी का स्वागत सम्मान व पूर्व एसडीएम नितिन टाले को विदाई दी गई, विदाई समारोह के दौरान पिपरिया तहसील का स्टाफ भाव विभोर होकर एसडीएम नितिन टाले को पुष्प माला शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल से जुड़े कार्यों का वर्णन किया गया साथ ही नवागत एसडीएम को कार्यालय से संबंधित जानकारी पूर्व एसडीएम द्वारा दी गई ।
नवागत एसडीएम संतोष तिवारी ने पदभार संभाले से पूर्व दुर्गा मंदिर पहुंच माता का आशीर्वाद प्राप्त किया सभी राजस्व अधिकारी, कर्मचारी से परिचय लेकर कार्य की समीक्षा की ।