अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम – नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमे तीन आरोपियों ने बड़े ही शातिर अंदाज में हत्या को अंजाम दिया ओर शव को जंगल में छुपा दिया, पूरे मामले का खुलासा पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव एवं दोनो थाना प्रभारी निरीक्षकों ने प्रेसवार्ता के दौरान किया जिसमे एक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है वहीं दो के विषय में जानकारी नहीं लग पाई है ।

घटना की जानकारी में बताया गया की दिनांक 15/07/2024 को सूचनाकर्ता 24 वर्षीय महिला ने इसके पति भारत मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमे बताया गया था की दिनांक 14/07/2024 को शाम 7 बजे ये घर पर खाना बना रही थी तभी इसके पति आए और बोले कि मटन की सब्जी बनाकर रखना ये गाँव से होकर आते है रात को 10 बजे तक घर नहीं लौटे मोबाइल भी बंद है ।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया एवं पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार यादव के आदेश पर एक टीम का गठन कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई जिसमे गुमशुदा भारत के परिवार उसके मित्र उसके साथ काम करने वाले साथियों उसके रिश्तेदारों सहित करीब 50 से अधिक लोगो से पूछताछ बारीकी से कर साक्ष्य संकलित किया गया गुमशुदा के संपर्क में आने वाले 100 से अधिक मोबाइल की जानकारी ली गई, करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई एवं गुमशुदा से विवाद होने या दुश्मनी रखने वाले की जानकारी ली गई उक्त जांच के दौरान मुखबिरों एवं विभिन्न साक्ष्य के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी मुकेश रघुवंशी पिता विशाल रघुवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया के पास मृतक भारत करीब 2 वर्ष से ट्रेक्टर चलाने का काम करता था इसी दौरान आरोपी मुकेश का भारत के घर भी आना जाना होने लगा उसके प्रति गलत सोच रखकर बार बार उसके घर जाने लगा संदेह होने पर भारत ने मुकेश को अपने घर पर आने से मना कर दिया एवं ट्रेक्टर चलाने का काम बंद कर दिया, दिनांक 14.07.2024 को मुकेश में भारत को अपने खेत पर शराब पीने के बहाने बुलाया और अपने साथियों सावन मर्सकोले निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा एवं तारासिंह उइके निवासी ग्राम चिबलामहु थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के साथ मिलकर भारत को ग्राम माधों के पास जंगल में ले जाकर शराब पिलाई जब भारत काफी ज्यादा नशे में हो गया तो उसके सिर पर मुकेश रघुवंशी द्वारा कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद भारत के शव को घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर फोरेस्ट द्वारा खोदी गई ट्रेंच में ले जाकर डाल दिया ।

उक्त जानकारी के आधार पर दिनांक 31.08.2024 को आरोपी मुकेश रघुवंशी पिता विशाल रघुवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया से काफी कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया जिस पर आरोपी की निशांदेही पर मृतक भारत मेहरा के शव को ग्राम माधो के पास फारेस्ट द्वारा खोदी गई ट्रेच से बरामद किया गया, उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गांधी मेडीकल भोपाल भेजा गया ।

आरोपीगण मुकेश रघुवंशी पिता विशाल रघुवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया, सावन मर्सकोले निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा एवं तारासिंह उड़के निवासी ग्राम चिबलामहु थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमांक 289/2024 धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. व धारा 3(2) V एसटी/ एस सी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसमे दो आरोपी सावन मर्सकोले निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा एवं तारसिंह उइके निवासी ग्राम चिबलामहु थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा को फरार बताया जा रहा है ।

उक्त कार्रवाई में मोहित कुमार यादव, एसडीओपी पिपरिया, निरीक्षक विजय सनस, निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, जी.एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, आरिफ खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, देवेन्द्र मांझी, हरिओम रजक, रविश बोहरे, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, आर. धनेन्द्र, प्रभाकर चौधरी, दुर्गेश लोधी, सनेह साहू, मनोहर दायमा, प्रदीप सोनी, नीलेश रघुवंशी, महिला आरक्षक निधी तिनगुरिया की सराहनीय भूमिका रही।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129