
शासकीय आदिवासी बालिका छात्रावास पिपरिया में रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
छात्रावास की बालिकाओ ने किया पारंपरिक आदिवासी नृत्य ।
पिपरिया के शासकीय आर एन ए स्कूल स्थित , शासकीय आदिवासी बालिका छात्रावास में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं छात्रावास का वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, कन्या शाला प्राचार्य नरेंद्र राज ने सरस्वती पूजन की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने रंगारंग पारंपरिक एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये।
जिसमे घूमर, रंगीलो मारो ढोलना, और आदिवासी नृत्य ने दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 6 नवंबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत , छात्रावास अधिक्षिका मधु साहू, आर एन ए विद्यालय शिक्षक ज्ञाननेंद्र हरदेनिया, एवं कन्या शाला की शिक्षक शिक्षिकाएं , एवं बड़ी संख्या पालकगण उपस्थित रहे।