
ग्राम पंचायत सिमारा को आदर्श ग्राम बनाने हेतु कार्य योजना तैयार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में पिपरिया विकासखण्ड के सेक्टर क्रमांक 4 के ग्राम सिमारा को आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामीणजनों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई ।
योजना के अनुरूप माह फ़रवरी एवं मार्च में योजना के प्रथम चरण में क्रमशः जनसूचना केंद्र, वाचनालय, संस्कार केंद्र, प्रस्फुटन वाटिका एवं नर्सरी की स्थापना की जाएगी जिनका चिन्हांकन कर लिया गया है ।
इस अवसर पर नवांकुर मंजू महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि आशीष शर्मा, सरपंच पति राधेलाल रघुवंशी, सचिव प्रकाश पटेल, रोज़गार सहायक बृजेश कुमार प्रजापति ( एमएसडब्ल्यू ) नवीन प्रस्तावित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिमारा के सदस्य एवं ग्रामीणजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।