सांडिया चौकी पुलिस की अवैध मदिरा शराब बिक्री एवं परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई जारी 24 देसी मदिरा प्लेन के साथ 58 वर्षीय शख्स गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश एवं जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिपरिया अनुभाग क्षेत्र में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
आज पिपरिया पुलिस अधिकारी एसडीओपी शिवेंदु जोशी द्वारा जारी आदेश एवं थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के दिशा निर्देश मे सांडिया चौकी के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी एवं सैनिक गया प्रसाद पटेल द्वारा हरिजन मोहल्ला सांडिया से एक 58 वर्षीय शख्स के घर से 24 देशी क्वार्टर मदिरा जप्त की गई
है ।
सांडिया चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह राजपूत के अनुसार बताया गया कि 58 वर्षीय आरोपी शंकर पिता कन्हैया लाल अहिरवार के पास से हमारी टीम द्वारा 24 वाटर जप्त की गई हैं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 34/1 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा हमारे क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी हमारी टीम द्वारा इस विशेष अभियान अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है ।