पंचायत चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

सिवनी मालवा- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद पंचायत सिवनी मालवा की सभा कक्ष में नाम निर्देशन प्राप्त करने के संबंध में समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी सहयोगी टीम को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया दिनांक 13 दिसंबर 2021 से नियत केंद्रों पर पंच एवं सरपंच पद के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति वापसी हेतु जनपद पंचायत सिवनी मालवा में एसपी उमरिया उपयंत्री तवा नहर पंचायत भवन लोखरतलाई मे अमित पाल उपयंत्री मनरेगा, पंचायत भवन खपरिया में बीके गायकवाड उपयंत्री तवा नहर, पंचायत भवन सतवासा में बीके नामदेव उपयंत्री तवानहर, पंचायत भवन बाबरी में एम एल सोनिया अनुविभागीय अधिकारी तवा नहर संभाग, पंचायत भवन नदर वाडा में रूपेश नागले उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत भवन वघवाड़ा में डीके उपाध्याय उपयंत्री मनरेगा, पंचायत भवन शिवपुर में श्रीमती रजनी कोचेकर सहायक यंत्री मनरेगा, पंचायत भवन पगढाल मे दूसरी निधि मालवीय उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को रखा गया है ।
पंचायत प्रशिक्षण में तहसीलदार प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गेश भूमरकर, संजय तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129