नशा मुक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत पचमढ़ी पुलिस कर रही जिप्सी चालकों व गाइडों को जागरूक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ हिल स्टेशन पचमढ़ी में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान लेकर चलाया जा रहा है जिसमें पचमढ़ी निवासी सहित आने वाले पर्यटकों को नशा नहीं करने की समझाइश दी जा रही है ।
थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर के आदेश पर मुख्यमंत्री की घोषणा को मध्य नजर रखते हुए जिले भर में विशेष अभियान अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संस्थान स्कूल कॉलेजों सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच लोगों को नशा नहीं करने की और इस से होने वाले दुष्परिणाम के विषय में जानकारी दी जा रही है जिसको लेकर आज धूपगढ़ पचमढ़ी में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिप्सी चालक गाइडों को एवं पर्यटक को को चालकों द्वारा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, पर्यटक से दुर्व्यवहार नहीं करने,नशे में काम पर नहीं आने की बात कही गई साथ ही पाठकों को इस संबंध में तुरंत सूचना देने की बात कही गई जिससे इसका कड़ाई से पालन कराया सके ।