*बनखेड़ी रोड पर हुए हादसे की जांच करने एफएसएल टीम पहुंची घटनास्थल किया मुआयना
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शुक्रवार को पिपरिया बनखेड़ी मार्ग ग्राम रामपुर के पास सड़क हादसे में तीन लोगो ने अपनी जान गवा दी ओर एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी जिसे आज जिला अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया गया है ।
घटना में रजौला ग्राम की एक 8 साल की बिटिया, कपूरी निवासी 62 वर्षीय हल्के भैया पिता पन्ना लाल गिरदौनिया सहित पचमढ़ी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पदस्थ निरीक्षक उमेद सिंह पिता पर्वत सिंह राजपूत निवासी गाडरवारा की मौत हो गई थी, इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तंभित कर दिया ।
इस घटना में पिपरिया बनखेड़ी थाने में अपनी सेवाएं दे चुके वर्तमान प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी की भी मौत होना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है ।
इसी कड़ी की बारीकी से जांच करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी की विशेष टीम जांच कर रही है ।
आज शनिवार को जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम अधिकारी ऋषि कुमार ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन व घटनास्थल का निरीक्षक कर जांच सैंपल लिए जिससे इस घटना की विवेचना बारीकी से की जा सके, अब देखना होगा की इस इन्वेस्टिगेशन के बाद आगे क्या निष्कर्ष निकलता है ।