भाजपा समर्थन मंच कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व एवं भाजपा समर्थक मंच जिला अध्यक्ष सुभम भीलवारे के नेतृत्व में ग्राम पानीगांव से होकर कन्नोद तक तिरंगा यात्रा निकली गयी जिसमे सभी भाजपा समर्थक मंच से जुड़े हुए युवा कार्यकर्ता भी शामिल थे पूर्व सरपंच पवन अकोदिया पानीगांव मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जयसवाल दिनेश जाट पानीगांव, लखन पंडित पानीगांव रोहित वर्मा, लाला भाई पानीगांव, राहुल प्रजापत पानीगांव, जीतू गंवलि पानीगांव, गोविन्द कलवार, केदार रावत मवाड़ा, मोहन चोरमल, राजेश हनुमानपुरा, प्रदुमन बिजवाड़, जीवन जाट, अमन वर्मा पिपरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग देकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया