मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पिपरिया द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य बृज किशोर पठारिया, परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप , जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खूबचंद रघुवंशी जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक इंदर निकुम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया इस प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य द्वारा उद्बोधन प्रदान किया एवं संभाग समन्वय द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों है इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया । जिला समन्वयक द्वारा परिषद के कार्यों के बारे में बताया ,मंडल अध्यक्ष द्वारा नेतृत्व विकास के ऊपर प्रशिक्षण प्रदान किया गया इंदर निकुम द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। इसी प्रकार से व्यक्तित्व विकास पर प्राइम मोटिवेशन के संचालक प्रीतेश भार्गव ने बताया ।
प्रस्फुटन समिति के कार्यों के ऊपर मेंटर आशा रघुवंशी द्वारा प्रकाश डाला गया। मेंटर शिवम शर्मा द्वारा समग्र ग्राम विकास की अवधारणा के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था से अध्यक्ष मोहित बिलासपुरिया, सचिव महेंद्र पटेल, सदस्य रंजना गढ़वाल, नवांकुर संस्था गुरारी से सोभरन पटेल ,कान्हवार से ओम प्रकाश पटेल, तारोंनकला से यशवंत शर्मा एवं परिषद के मेंटर्स यशवंत राजपूत, शिवानी स्वामी,संजू पुर्विया योगेश नागवंशी प्रस्फुटन समिति के प्रतिभागी उपस्थित रहे।