
पैसे के लेनदेन को लेकर पेशी से लौटे शख्स ने बस स्टेंड पर की दो बसों में जमकर तोड़फोड़
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा पुरम बरेली बस स्टैंड शोभापुर रोड हतवास में एक बस ड्राइवर ने शिवहरे बस ट्रैवल की दो बसों में जमकर तोड़फोड़ की मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि शाहपुर रोड बस स्टैंड पर दो बसों में तोड़फोड़ की घटना प्रकाश में आई थी जिसमें फरियादी की शिकायत पर अमर खान को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि आरोपी पीसी से लौटा था और बस स्टैंड पर बस आने के बाद कंडक्टर से पैसे की मांग कर रहा था पैसे नहीं देने पर नाराज युवक ने दो बसों के जिनका नंबर एमपी 04 पी ए 2090 और एमपी 05 पी ओ 406 है फरियादी नारायण सिंह पिता छोटेलाल पाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ उत्पात मचाने सार्वजनिक स्थलों पर तोड़फोड़ करने गाली गलौज करने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है