
अनुशासन से ही लोकतंत्र मजबूत होगा-उदयप्रताप सिंह पिपरिया।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाम परिवर्तन कर शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय किए जानं एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण भूमि पूजन समारोह कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कॉलेज के विकास के लिए सांसद निधि प्रारंभ होने पर सहायता की जाएगी,वही कॉलेज की हर जाएज समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा जताई कि वे वे पढ़ाई से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन कर सफलता उनके कदमो में होगी। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने स्टूडेंटस की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल,किसान मौर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, संपत मूंदड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर,सचिन गंगेले,खूबचंद रघुवंशी,अर्चना साहू अरविंद राय, सहित जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। प्रभारी प्राचार्य डा.राजीव माहेश्वरी ने स्वागत भाषण के साथ महाविद्यालय संचालन के बारे में जनप्रतिनिधियों की जानकारी पूर्व प्राचार्य केडब्लू शाह ने जनप्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। संचालन डॉ.आरआर राठौर ने किया।
लोकार्पण,भूमि पूजन हुए
सांसद,विधाय ने महाविद्यालय परिसर में 31.67लाख लागत से बलॉक ए नवीनीकरण कार्य, 29.08 लागत से जुबली हाल एक्सटेंशन एवं 103.77 लाख से लाइब्रेरी भवन निर्माण का लोकार्पण किया। इन सुविधाओं से स्टूडेंटस को अध्ययन कार्य में सुविधा मिलेगी।