पिपरिया बरेली रोड पर ग्राम खापरखेड़ा के पास 35 वर्षीय युवक की वाहन से गिरकर हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ ग्राम खापरखेड़ा शराब दुकान के सामने एक युवक पडियार पिपरिया निवासी लक्ष्मी नारायण पटेल 35 वर्षीय बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी अस्पताल पहुंचने से ही पूर्व मौत हो गई ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण दमाडे ने बताया कि शनिवार दोपहर ग्राम खापरखेड़ा के पास वाहन दुर्घटना होने की सूचना थाने में प्राप्त हुई जिसे आबकारी विभाग की गाड़ी द्वारा अस्पताल लाना बताया गया शासकीय अस्पताल पहुंच पाया कि युवक की मौत हो चुकी है डाक्टर के अनुसार चोट अधिक लगने से मौत होना बताया जा रहा है शव का पोस्टमार्टम करने पर ही असल जानकारी बताई जा सकती है । फिर हाल मामला संदेहाप्रद लग रहा है