
छिन्दवाड़ा- मंदिर के सामने मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने परिजनों को ढूंढ शव सौपा।* अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित
*ब्रेकिंग न्यूज*
*छिन्दवाड़ा- मंदिर के सामने मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने परिजनों को ढूंढ शव सौपा।*
*अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने स्थितपोस्ट ऑफिस के बाजू में आज सुबह सड़क से आने जाने वालो को अज्ञात वृद्ध का शव दिखाई दिया, जिसके बाद इस बात की सुचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुचे कोतवाली पुलिस के आरक्षक अबरार, आरक्षक शिवराज, आरक्षक रविंद्र द्वारा आस वास के छेत्र में पूछ ताज कर मृत व्यक्ति के परिजनों को ढूंढा कर उन्हें सूचित किया और शव परिजनों के हवाले किया।*