पर्यावरण संरक्षण की शुरुवात हम अपने घर से भी कर सकते है, अभिषेक कुमार गुप्ता _ “रन फार नेचर” दौड़ का हुआ आयोजन
आमला _ पर्यावरण संरक्षण की शुरुवात हम अपने घर से ही कर सकते है अनावश्यक जल रहे बिजली के बल्ब अनावश्यक चल रहे बिजली के उपकरण के स्विच बंद रखकर एक छोटी शुरुवात पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम कर सकते है, आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम एक पेड़ लगाकर उसे पालने का संकल्प ले इस आशय के विचार अभिषेक कुमार गुप्ता ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
म प्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से “रन फार नेचर” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, रेल्वे स्टेडियम से माथनकर लान बोडखी तक इस दौड़ का आयोजन किया गया था दौड़ को अभिषेक कुमार गुप्ता एडीईएन आमला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अभिषेक कुमार गुप्ता एडीईएन रेल्वे आमला उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेश बनकर थाना प्रभारी आरपीएफ आमला, सुनील दत्त पंत, मनोज वाधवा समाजसेवी, एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय, अरविन्द माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद, रामनारायण शुक्ला युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रवि राठौर, सुनील सोनपुरे प्रमुख ग्लोरियस एकेडमी आमला, पत्रकार दिलीप चौकीकर और सुरेश सागर ओकेश नाईक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम और दौड़ का समापन माथनकर लान में हुआ यहाँ पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ और पुरस्कार वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुनील दत्त पंत ने कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है इसके लिये हमें आगे आना होगा ।कार्यक्रम को राजेश बनकर, मनोज वाधवा, राजेन्द्र उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया, कार्यक्रम में सभी को पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत मे सभी को अल्पाहार भी वितरित किया गया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आमला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रन फॉर नेचर मैराथन दौड़ का आयोजन रेलवे स्टेडियम पर किया गया यह मैराथन रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर गुरु नानक स्कूल शहीद चौक बंधा रोड टंडन कैंप गेट होते हुए माथनकर लाँन पर इसका समापन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश साहू, घनीराम गढेकर, लखन यादव, हरि झरबड़े, विनोद बनखेड़े, हरि महोबे, अरविंद पाटनकर, सदाराम झरबड़े, राजेश चौकीकर, किशोर माथनकर सहित स्वयंसेवी संस्था तरुण शक्ति समिति अभिनव समाज संगठन, ग्लोरियस एकेडमी आमला, मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति आमला एवं नगर के समाज सेवी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में घनीराम गडेकर ने देशभक्ति गीत से जोश भरा ।
यूथ हॉस्टल द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरूप मेडल का वितरण किया गया ।
आमला नगर के पर्यावरण प्रेमी सदाराम द्वारा पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना चित्रकला के माध्यम से भी प्रकट की गई ।
अंत मे आभार प्रदर्शन अरविंद माथनकर द्वारा किया गया ।