तहसील परिसर क्षेत्र में बंदरों का आतंक आज फिर दो बने शिकार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ इन दिनों पिपरिया शहर में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है रेलवे स्टेशन कहें या फिर तहसील परिसर, जनपद कार्यालय आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार होता रहता है स्थानीय लोगों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से भी इस विषय पर प्रशासन शासन को अवगत कराया मगर अभी तक कोई उचित कार्यवाही देखने को नहीं मिली जहां तक के वन विभाग की अपनी कन्नी काटता नजर आता रहा है ।
बुधवार को तहसील कार्यालय परिषद क्षेत्र में अपने किसी कार्य से आए 2 लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया हाथ और पैर में घाव कर दिया ।
स्थानीय अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह नागवंशी ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे आम व्यक्ति डरे हुए हैं कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट परिसर में भी ऐसी दुर्घटना देखी गई थी जो आज फिर हुई है, प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर उचित कदम उठाना चाहिए नहीं तो गंभीर स्थिति देखनी पड़ सकती है ।