रेल से कटी 4 गौ वंश देखी गई प्रशासन की भारी लापरवाही घंटो बाद हस्तक्षेप के बाद उठाए गए शव
आमला_जहां एक ओर देश प्रदेश की सरकार गौ वंश को लेकर बड़े बड़े दावे पेश कर गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की बात कर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर हादसे में मृत एक नही चार गौ वंश जो की रेल की चपेट में आने से गौलोक पहुंच गई सुध लेने वाला कोई नहीं पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद रेलवे प्रशासन ने उन्हे घंटो बाद उठाया, प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम ट्रेन से कटकर 4 गौवंश की मृत्यु हो गई थी ।
हिन्दू संगठन के लोगो का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने देर रात तक गौवंश के शव वहां से नहीं हटाए, रेल्वे प्रशासन को जानकारी के बाबजूद आवारा गौ वंश को कुत्ते नोच नोच कर खाते देखे गए ।
हिन्दू संगठन के रोमी बिलगैया ने बताया कि आमला रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर 4 गाय कटी, जिसमें की एक बछड़ा भी था ।सोमवार शाम की ये घटना है, जिसमें रात के 1 बजे तक सभी गायों को नहीं हटाया गया था, और गायों के अंगों को कुत्ते भी खा रहे थे । रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही इस घटना में देखी गई ।
इस पर डिप्टी एस एस राजावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली तो सफाईकर्मियों को वहां से गाय हटवाने के लिए तुरंत भिजवाया था ।
हिन्दू संगठन के युवा देर रात रेलवे स्टेशन पहुंचे थे यहां पर इन्होंने रेलवे की लापरवाही पर आक्रोश जताया । साथ ही इस प्रकार की घटना भविष्य में न होने उच्च अधिकारियों से बात की उन्होंने बताया की हमारे देश की माता गौ वंश के साथ अनदेखी बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी, अगर दोबारा ऐसा पाया गया तो आंदोलन की सारी जबाबदारी शासन व प्रशासन की होगी ।
बैतूल जिला ब्यूरो ओकेश नायक की खास रिपोर्ट