
साथी की ह्रदयविदारक मौत पर मजदूर संघ ने मंडी कार्यालय में की शोकसभा
——————————————
गल्ला मंडी मजदूर कार्यालय में आयोजित शोकसभा में दिवंगत मजदूर तुलावटी साथी भूरेलाल अहिरवार को दो मिनिट मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शोकसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ के मार्गदर्शक गोपाल राठी ने कहा कि मंडी के हर शेड पर काम करने वाले हम्माल तुलावटी को एक दूसरे का ध्यान रखना चाहिए पिपरिया मंडी में मजदूरी करने आसपास के गाँव से हम्माल आते है ऐसी विषम परिस्थिति में उन्हें यही कार्यालय में रुकने की व्यवस्था होनी चाहिए
मजदूर संघ अध्यक्ष श्री साहेब सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में श्री हरि बाथरे महेश मौर्य प्रदीप राय गोपाल राठी ,नर्मदाप्रसाद बाथरे ,सतीश केवट सरदार रघुवंशी देवेंद्र मौर्य ,अशोक रघुवंशी ,गोपाल अहिरवार ,सहित मुकद्दम तुलावटी और हम्माल बड़ी संख्या में उपस्थित थे
उल्लेखनीय है कि गल्ला मंडी में शेड क्रमांक 16 में तुलावटी के रूप में कार्यरत 35 वर्षीय भूरेलाल अहिरवार समीपस्थ ग्राम राइखेड़ी के निवासी थे शुक्रवार को अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ में फंसकर राइखेड़ी जाते हुए नदी में बह जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई शव दूसरे दिन ठेगामानी के पास मिला स्व.भूरेलाल मजदूर संघ के सक्रिय नेता श्री रामभरोसे के भतीजे थे