राष्ट्रीय किसान महासंघ ने खरीदी केंद्र पर हो रही किसानों की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर कलेक्टर के नाम लिखा पत्र

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ जिले के अंतिम छोर पर स्थित बनखेड़ी विकासखंड में सहकारिता के माध्यम से जो गेहूं खरीद की जा रही है उसमें किसानों के लिए छायादार बैठकें, ठंडे पानी, कुर्सी, लाईटें, उचित भोजन, नाशते की व्यवस्थाएं नहीं है, 15 दिन लेट खरीदीं से किसानों की फसल में लेट लतीफी हुई, खुले आसमान तले किसान अपनी उपज मेहनत लेकर बैठे हैं ।

 

 

 

 

यह मुद्दा उठाते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र भार्गव ने बताया कि जिला कलेक्टर से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ नर्मदापुरम मांग करता है कि जब शासन प्रशासन की सुविधाएं देखते हुए ओपन केंद्र बंद कर वेयरहाउस में ली जाने लगी जिससे किसान 20 से 25 किलोमीटर अतिरिक्त भाडा ढो रहे हैं और पानी गिर जाये तो ढकने के लिए पर्याप्त त्रिपाल न होने से भीगने का डर लगा रहता है जबकि खरीदा हुआ गेंहू तुंरत वेयरहाउस में अंदर किया जाना चाहिए, किसानों की गेंहू धर्मकांटे पर विशेष करवाते हुए वेयरहाउस के अंदर व्यवस्था दी जाए जिससे किसानों को सुविधा महसूस हो ।

 

 

 

 

42 डिग्री चिल्लाती धूप में बनखेडी के चार पांच गेंहू तुलाई का निरीक्षण किया गया है जिसमें शासकीय खरीद तो भगवान भरोसे समझो जिसमे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं दिखी खरीदी को लेकर मेसेज स्लाँट का कोई सिस्टम नहीं दिखा केवल किसान को बहुत पुराना ढर्रा किसान को लाईन में लगाओ, एफएक्यू व सेम्पिलिंग के नाम पर सर्वेयरों की मनमानी देखी जा रही है खरीदी भी तय समय एवं पूजा के 15 दिन बाद शुरू की गई जिसमे हम्माल की कमी है पूर्ववत केंद्रों को भी समाप्त किया जैसे करपा चारगांव व सेमखेडा जिनसे उन किसानों को 20 से 25 किलो मीटर का परिवहन करना पड़ रहा है, भाडा दुगना हो गया जबकि पांच सात किलोमीटर का नियम है ।

 

इसलिए जिला कलेक्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज भेजा गया है जिससे कुछ हद तक निराकरण किया जाकर राहत मिल सके ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129