ग्राम मरकाढाना में कटाई के दौरान लगी 9 एकड़ फसल में आग हार्वेस्टर भी झुलसा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम मरकाढाना में हार्वेस्टर से कटाई के दौरान गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे लगभग 9 एकड़ फसल को नुकसान बताया गया है ।
तहसीलदार राजेश बोरासी के अनुसार फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पटवारी प्रियंका सराठे व राजस्व कर्मचारियों को मौका स्थल मुआयना कराने पहुंचाया जिसमें पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है फसल में आग लगने का कारण हार्वेस्टर की चिंगारी बताई गई है जिससे रामसुख मुरारी पिता रामचरण, सालकराम पिता रामचरण, हाकम पिता रामचरण, मुरली पिता रामचरण की 9 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई वही हार्वेस्टर को भी काफी नुकसान हुआ है, मामले में प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है संबंधित पीड़ित किसानों को सर्वे के दौरान जो भी राहत राशि बनेगी उपलब्ध कराई जाएगी ।