
गुमशुदा नाबालिग बालिका को 5 घंटे के भीतर मंगलवारा थाना पुलिस ने किया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि फरियादिया पति गोपी कवरेती उम्र 46 साल निवासी बीजनबाडा स्टेशन रोड़ थाना पिपरिया ने आज सुबह थाना आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र 13 साल कल स्कूल गई थी जो घर वापस नहीं आई है ।
नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र जिला नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव द्वारा विशेष अभियान के तहत गुम नाबालिग बालिका के पतारसी एवं प्रकरण के निराकरण हेतु आदेशित कर थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की थी जिन्हें सूचना पर तत्काल नाबालिग बालिका की पतारसी एवं दस्तयाबी के लिये पुलिस टीम तैयार कर फरियादी को हमराह लेकर कन्या शाला पिपरिया पहुंचकर टीम द्वारा उपस्थित शिक्षकों से एवं बच्चों से अपहर्ता के संबंध मे पूछताछ की एवं अपहर्ता की लगातार तलाश कर उसे उसकी मौसी सुषमा व्यास निवासी मंडी रोड पिपरिया से 5 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया ।
दस्तयाबी उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता ललिता पुर्विया के द्वारा उक्त बालिका की काउंसलिंग की गई एवं नगर पालिका अध्यक्ष पिपरिया के द्वारा उक्त नाबालिक बच्ची का अभिभावक/संरक्षक बनने की इच्छा जाहिर की जिसे स्कूली शिक्षक की मदद से अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित शासकीय जूनियर बालिका छात्रावास पिपरिया में दाखिल किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोनिका सिंह, मानिक सिंह बट्टी, आरक्षक रोहित यादव, अमित कुमार, हेमंत पटेल की रही ।