कोमी एकता कमेटी में आक्रोश दरगाहों पर असमाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुँचाने को लेकर थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – मटकुली पचमढ़ी के बीच देनवा दर्शन स्तिथ दरगाह के बाद अब सेमरी हरचंद क्षेत्र में बनी दरगाह पर असामजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करने से सभी मुस्लिम सामाजिक बंधुओ में रोष व्याप्त है जिससे कोमी एकता कमेटी ने पचमढ़ी थाना प्रभारी रूपलाल उईके को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह के नाम एक ज्ञापन सौप अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही व गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सोपा है ।
ज्ञापन माध्यम से कोमी एकता कमेटी के अध्यक्ष जावेद कुरेशी ने बताया की मटकुली – पचमढ़ी के बीच स्थित देनवा दर्शन मजार पर कुछ दिनो पूर्व असमाजिक तत्वों द्वारा दरगाह के ऊपर ऊपर भगवा रंग एवं तोड़फोड़ की गई थी, इस विषय पर पचमढ़ी एवं आसपास के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है, इस संबंध में हमें यह आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनावर्ति नहीं होगी, परंतु शनिवार को यह घटना सेमरीहरचंद स्थित दरगाह पर दोहराई गई, जिससे मुस्लिम व अन्य समाज में काफी रोष व्याप्त है, ऐसे असमाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर कडी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना अन्य किसी भी धार्मिक स्थानों पर पुन: ना हो सके तथा सामाजिक महौल खराब न हो, अगर समय रहते इन्हे गिरफ्तार नही किया गया तो हमारे द्वारा उक्त संबंध में आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।