पिपरिया की दीपाली श्रीवास्तव का आईआईटी मुंबई में हुआ चयन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो )
पिपरिया- शासकीय कन्या उत्कृष्ट स्कूल पिपरिया के शिक्षक सुरेश श्रीवास्तव व सांसद प्रतिनिधि श्रीमती अनिता श्रीवास्तव की बड़ी बिटिया दीपाली श्रीवास्तव का देश के सर्वश्रेष्ठ कालेज आईआईटी मुंबई एमएससी – पीएचडी ड्यूल डिग्री ऑपरेशन्स रिसर्च के लिए सिलेक्शन हुआ है ।
इस खबर को सुन दीपाली के मित्रो, रिस्तेदारो ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की ।