कलेक्टर के संज्ञान के बाद भी नही हुई खापड़खेड़ा सहकारी समिति के कर्मचारियों पर एफआईआर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम) नितिन टाले व तहसीलदार राजेश बौरासी ने ग्राम खापड़खेड़ा पहुंच धान खरीदी में चल रही अनियमितताओं का पर्दाफाश कर अमानक धान को जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे थे व धान खरीदी में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आदेशित किया था इसी बात को संज्ञान लेकर होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा चाँदोन एवं खापरखेड़ा सहकारी समिति कर्मचारियों पर एफआईआर करने के निर्देश का मामला भी प्रकाश में आया फिर भी
खापरखेड़ा समिति कर्मचारियों के ख़िलाफ़ नही हुई एफआईआर ।
सहकारिता विस्तार अधिकारी एस.एस.पगारे के मुताबिक़ खापरखेड़ा समिति के ख़िलाफ़ एफआईआर करने के लिखित आदेश प्राप्त नही हुए है इसी बीच जिला उपार्जन समिति ने खापरखेड़ा समिति द्वारा खरीदे गए उक्त धान के सेंपल को मानक बताया है ।
पिछले दिनों पिपरिया एसडीएम नितिन टाले एंव तहसीलदार राजेश बोरासी ने मौके पर ख़रीदी जा रही धान को सर्वेयर द्वारा जाँच कराए जाने के बाद बताया था अमानक जिसके सैंपल भी लिए गए थे जिले से आई रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में खापरखेड़ा समिति कर्मचारियों को राहत मिल गई है ।