नर्मदापुरम जिला में शासन की प्रमुख योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

जिला नर्मदापुरम

नर्मदापुरम नवागत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के प्रमुख समसामयिक विषयों , विकसित भारत संकल्प यात्रा, उपार्जन सहित अनेक शासन की प्रमुख योजनाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की प्रमुख योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें । उन्होंने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में धान उपार्जन सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराएं। विभागीय अधिकारी के साथ फील्ड का अमला लगातार खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें। खरीदी में किसानों को कोई सुविधा न हो उसका विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पूरी संवेदनशीलता से समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।

बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने रबी सिंचाई के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना को निर्देशित किया कि नेहरो से सिंचाई सुचारू रूप से की जाए। मौके पर रहकर सिंचाई व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के संबंध में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को खराब हुए ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वोल्टिंग संबंधी समस्या का भी त्वरित निराकरण कराएं। उन्होंने एमपीईबी  सहित अन्य विभागों को स्वीकृत प्रोजेक्ट्स को शीघ्र धरातल पर उतरने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने किसानों को खाद बीज एवं दवाइयां की निर्वात आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर सुश्री मीना ने ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ ,एसडीएम, डीएसओ, आरटीओ सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति निर्मित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में भी जिला परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129