पिता बेटा, चाचा भतीजे, देवरानी जेठानी, भाई भाई के खिलाफ दावेदारी ग्राम पनारी में किसकी होगी जीत कोन लहराता है जीत का परचम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी घमासान अपनी चरम सीमा पर है आपने कई चुनाव देखे होंगे जिसमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में चुनाव लड़ने पारिवारिक लोग अपनी दावेदारी पेश करते हैं ।
एक अनोखा मामला पिपरिया पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच पद के लिए ग्राम पनारी में देखने को मिला जहां सरपंच पद के लिए नो प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें देवरानी जेठानी, भाई भाई, बेटा पिता, चाचा भतीजा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं ।
इसमें खास बात यह है यह सभी एक ही कुटुम परिवार के हैं सरपंच पद को लेकर ऐसा मामला पहली बार देखा गया है जिसमें एक ही परिवार के लोग किस्मत आजमा रहे हैं और एक दूसरे के विरुद्ध चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं इस गांव में हर एक घर से एक युवा नेता है जो कि किसी ना किसी बड़ी पार्टी में अपनी प्रमुख दावेदारी पेश करता है, पनारी के पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह और उनके बड़े भाई चंद्रभान सिंह दोनों पत्नियां सविता और चेतना भूतपूर्व सरपंच छोटेलाल की पत्नी उनके पुत्र राघव सिंह की पत्नी और उनके भतीजे रामजी ठाकुर की पत्नी संगीता, शीला पत्नी देवेंद्र सिंह, अल्पना पत्नी अभिषेक, सुनीता पत्नी राजेश चुनावी मैदान में उतरे हैं अब देखना होगा पारिवारिक घमासान में कौन जीत का परचम लहराता है ।