पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा अनुशंसित 3 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति हुई जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 3 कार्य के लिए 6 लाख 74 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की ।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पिपरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसुआ में पुलिया से विंडाखेड़ा की ओर 150 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 8 लाख 82 हजार रूपए, ग्राम पंचायत मटकुली में पुलिया से मटकुली की ओर 50 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख 2 हजार रूपए एवं ग्राम पंचायत राईखेड़ी में तुलसीराम वर्मा के मकान के सामने छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख 65 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है । कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें ।