
पैसों के लेनदेन के चक्कर में युवक को मारी गोली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पैसों का लेनदेन एक 24 वर्षीय युवक को इतना भारी पड़ गया की लेनदेन के चक्कर में इसका विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट पर पहुंच गई इनके बीच फायरिंग हुई जिसमे युवक के कंधे में गोली का छर्रा फस गया ।
पिपरिया के मंगलवार थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया की घायल का नाम मोहित उर्फ मोंटी सराठे पिता राजू सराठे उम्र 24 वर्ष निवासी कस्तूरबा वार्ड है जो की सांडिया से वापस अपने घर आ रहा था इसी बीच ग्राम पचलावरा के पास इसका विवाद दिलदार गुर्जर, जालम गुर्जर, सालक राम गुर्जर एवं संचित जैन से हो गया इनमें तीन आरोपी ग्राम पचलावरा एवं एक पिपरिया का बताया जा रहा है पैसों की लेनदेन के चक्कर में युवक को आरोपियों ने ग्राम पचलावरा के पास रोक कर पैसों की मांग की जिससे विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट पर पहुंच गई युवक भागने लगा इसके ऊपर फायर किया गया जिसमे कारतूस का छर्रा युवक के कंधे में जा फंसा घायल फरियादी को शासकीय अस्पताल पिपरिया में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है साथ ही पुलिस टीम ने मौका स्थल पहुंच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है शीघ्र आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।
पुलिस के अनुसार बताया गया है कि आरोपी और फरियादी सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं ।