ढाई साल के बाद फिर दिखी लापता बाघिन
बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लाई गई थी बाघिन
नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर है ढाई साल से लापता बाघिन टी-42 पार्क में वापस लौट आई है टी-42 बाघिन को सन 2020 में बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लाया गया था उसके लगभग 1 साल के बाद से बाघिन अचानक लापता हो गई थी इस दौरान ना ही वह सर्च टीम को कहीं नजर आ रही थी और ना ही प्रबंधन द्वारा लगाए गए कैमरा में ट्रैक हुई। अचानक लापता हुई बाघिन के संबंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
परंतु खुशी की बात यह है की 4 दिसंबर को पैदल गस्त कर रही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को बाघिन टी-42 अचानक चूरना के कोर एरिया में नजर आई जिससे प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है।आपको बता दें नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।