पिपरिया टेक्सी यूनियन संघ ने पचमढ़ी टेक्सी युनियन की अभद्रता को लेकर एसडीएम व एसडीओपी को सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ गुरुवार को पिपरिया टेक्सी संघ ने तहसील कार्यालय व पुलिस अधिकारी कार्यालय पहुँच पचमढ़ी टेक्सी संघ के खिलाफ अभद्रता को लेकर एसडीएम नितिन टाले एवं एसडीओपी शिवेंदु जोशी को ज्ञापन सौपा ।
जिसके माध्यम से बताया कि पिपरिया से पचमढी चलने वाली गाडियाँ जो पचमढ़ी भ्रमण कराती है पचमढी टेक्सी यूनियन के सभी लोग बलपूर्वक खाली करवाकर अभद्र व्यवहार करते है यह गाडी फारेस्ट के किसी भी फारेस्ट पाईन्ट में नहीं जाती हैं केवल टेम्पल पाईन्ट पर ही जाती है, इस पर भी पचमढी टैक्सी यूनियन के सभी लोग रोक लगाते है, पिछले 40 -50 वर्षों से कोई आपत्ति नहीं थी हम लोग इन लोगों की गाईड लाईन के हिसाब से घुमाते रहे पर अब इनको आपत्ति हो रही है और हर एक बात के लिये हमे कसूरवार ठहराते है ।
पिपरिया टैक्सी संघ ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि हमारे द्वारा यह कार्य वर्षो से किया जा रहा है यह आगे भी जारी रहे इसके लिए न्योचित आदेश जारी करें जिससे हमें राहत प्रदान हो सके ।