स्टेशन रोड थाना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा _ आरोपी से 3 लाख का माल किया बरामद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ 13 अक्टूबर को तहसील कालोनी स्तिथ सुने मकान को निशाना बना 1 लाख अस्सी हजार के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर आज प्रेस वार्ता का आयोजन थाना प्रांगण में किया गया ।
प्रेस कांफ्रेंस के अनुसार तहसील कालोनी निवासी विधा दुबे द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर को अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया था जिसमे सुने मकान में घुसकर करीबन 1 लाख अस्सी हजार के जेवर चोरी होना बताया गया था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संगदिग्ध को पकड़ कड़ाई से पूछताछ की पूछताछ के दौरान आरोपी पुनीत पिता रामकिशन घुरेले निवासी राजीव गांधी वार्ड ने चोरी करना स्वीकार किया जिसने चोरी किये गए समान को बैनर्जी कालोनी के खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों में छिपा रखा था ।
एसडीओपी शिवेंदु जोशी के दिशा निर्देश पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि आरोपी के चोरी गए समान की कीमत लगभग अनुमानित 3 लाख रुपये है जो कि आरोपी से बरामद कर लिया है फिलहाल आरोपी से अन्य चोरियो के विषय मे सघनता से पूछताछ की जा रही है समयावधि अनुसार न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया जाएगा ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक राहुल पटेल, एम एल तिवारी, प्रधान आरक्षक साजिद अली, देवेंद्र मांझी, आरक्षक नरेश मालिक, राजकुमार धाकड़, प्रदीप यादव, संजय शेरके, दुर्गेश लोधी, ललित सिंह ठाकुर, दीपक लोधी, दिनेश धुर्वे, महिला आरक्षक निधि तिनगुरिया की अहम भूमिका रही ।