शासकीय अस्पताल निरीक्षण करने पहुँची कायाकल्प टीम लिया अस्पताल संबंधित विभागों का जायजा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शुक्रवार को प्रदेश विभाग के आदेश पर दो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पिपरिया शासकीय अस्पताल निरीक्षण करने पहुँचे प्रदेश स्तरीय दो डॉक्टरों की टीम,
टीम में डॉक्टर बीके श्रीवास्तव व विनोद परमार द्वारा किया ।
डा. बीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश स्वस्थ विभाग के दिशा निर्देश पर प्रदेश सहित जिले भर की स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद आवश्यक सुविधाओं के मूल्यांकन करने का काम किया जा रहा, पिपरिया की बात कही जाए तो अभी स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कमियां पाई गई है जिन्हें अधिकारियों के समझ रखा जाएगा, वही कायाकल्प टीम आगमन की खबर देख सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया है, जिनका मौजूदा हाल किसी भी जन सामान्य से छिपा नही है ।
गौरलतब है कि 100 बिस्तरिय अस्पताल में मुख्य रूप से डॉक्टरों की कमी, इमरजेंसी वार्ड, हमेशा न उपलब्ध न रहने वाली दवाइयों का मुद्दा लगातार मीडियाकर्मी उठते आ रहे है, जो कि शहर की एक गंभीर समस्या है ।
जिला अस्पताल की दूरी अधिक होने से व शहर का क्षेत्र अधिक विकसित होना कई आपातकालीन परिस्तिथिओ में आमजन के लिए घातक साबित होता आ रहा है ।