
शासकीय सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय पिपरिया में मनाया गया प्रवेश उत्सव
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज शासन के निर्देश अनुसार एवं प्राचार्य संजीव दुवे के मार्गदर्शन में शहर की मुख्य संस्था शासकीय सीएम राइस आरएनए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात नवीन सत्र 2024 – 25 का प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि नगर पालिका उपाध्यक्ष पदेन नगर शिक्षा समिति अध्यक्ष संतोष परते संस्था उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में नवीन सत्र का प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान व उप प्राचार्य के संबोधन तथा मुख्य अतिथि के उद्बोधन उपरांत समस्त विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों को पुस्तक एवं फल वितरित कर कक्षा में प्रवेश दिया गया, उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मनीष जैन द्वारा किया गया ।