
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा,अब रोज होंगे 200 कोरोना टेस्ट,कोरोना उपचार की भी चल रही तैयारी
शकील नियाजी,पिपरिया
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमितो का तेजी से बढ़ते दायरे से प्रशासन सकते की हालत में है। कोरोना जांच कम होने संक्रमितों की संख्या बढऩे पर प्रशासन ने जिले की 7 सीएचसी में प्रतिदिन 100-100 कोरोना टेस्ट शुरु करने के निर्देश दिए है। पिपरिया बनखेडी क्षेत्र में 200 टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को फीवर क्लिीनिक में 64 कोरोना टेस्ट किए गए।
क्लीनिक में शनिवार से पिपरिया बनखेड़ी क्षेत्र के 2सौ लोगों का कोरोना टेस्ट की व्यबस्था शुरु हो गई। रिपोर्ट 72 घंटे बाद मिलेगी। वही कोरोनो पॉजिटिव मरीज परिवार के सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटो में तैयार होगी। कोरोना संक्रमण रोकने अब कंटेन्मेंट क्षेत्र के अलावा सर्दी,खासी मरीजों की जांच प्राथमिकता से होगी। अभी तक अति गंभीर कोरोना लक्षण वाले मरीज की ही सैम्पललिंग हो रही थी। और अस्पताल प्रबंधन संक्रमित मरीज के परिवार सहित कांटेक्ट हिस्ट्री पर तेजी से काम कर रहा है।
कोरोना उपचार भी आने वाले दिनों में होगा शुरु
बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल के अनुसार कोरोना जांच के बाद संक्रमित निकले मरीजों को ज्ञानोदय,होशंगाबाद उपचार के लिए भेजा जाता है। आने वाले दिनों में अस्पताल में ही पॉजिटव मरीजों के इलाज की ब्यबस्था बनाई जा रही है। नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए आगे आये।