शहर के एक छोटे से कस्बे से राष्ट्रीय स्तर पर पहुँची गांव की बिटिया नवश्री ठाकुर के बनाया गए माडल को मिला प्रथम स्थान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर से सटे आदिवासी ग्रामीण अंचल की बिटिया नवश्री ठाकुर जो ग्राम डोकरिखेड़ा तहसील पिपरिया निवासी है लगातार 2 वर्षो की मेहनत से इसका चयन पूर्व राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुए था, व 3 दिन पूर्व इसकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी, इस छात्रा को सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । बताया जा रहा है छात्रा की मार्गदर्शिका शिक्षिका आराधना पटेल की अत्यधिक मेहनत और लगातार प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई है । सम्पूर्ण जिला और सभी शिक्षक/कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र है जिनकी कड़ी मेहनत से बिटिया ने होशंगाबाद जिले के एक छोटे से गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, गौरतलब है कि नवश्री की प्रारंभिक पढ़ाई ग्राम डोकरिखेड़ा के शासकीय स्कूल से शुरू हुई थी लगातार 2 वर्षो से कक्षा 8 से 10 तक तहसील स्तर से जिला, प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पहुँची जो कि अभी शासकीय कन्या शाला पिपरिया में अध्ययनरत है ।
वहीं आज जनपद सभागृह में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, एसडीएम नितिन टाले, जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, अरूणा जोशी द्वारा बच्ची नवश्री ठाकुर उसके पिता एवं शिक्षिका का साल श्रीफल से स्वागत किया गया ।
बही सांसद रावउदय प्रताप सिंह द्वारा बच्ची को अपनी तरफ 21000 हजार रूपए एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा बच्ची की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया ।