सोहागपुर क्षेत्र में हो रही माउठे की बारिश से खेतों में भरा पानी
गेंहू की फसल हुई खराब
सोहागपुर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक और किसान गेहूं की फसल की बोनी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं जिन किसानों ने गेहूं की फसल की बोनी कर दी है। उनके खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल गल गई है और खराब हो गई है।
ग्राम जिजवाड़ा के किसान तुलाराम अहिरवार ने खेत में भरे पानी के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते उनके खेत में पानी भर गया है और गेहूं की फसल खराब हो गई है उन्होंने प्रशासन से सर्वे करा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।