बारिश से पूर्व नगरपालिका पिपरिया द्वारा शहर के सभी छोटे बड़े ड्रेनेज की करा रही है साफ सफाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिए शहर के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहर को रोजाना नए नए आयाम दिए जा रहे है, साथ ही बारिश से पूर्व नगर से सभी छोटे बड़े ड्रेनेज को साफ किया जा रहा है जिससे बारिश का पानी घरों में नाले की गंदगी लेकर न पहुँच सके ।
इसी तरम्यतय में आज पिपरिया की मंडी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद सीएमओ विनोद प्रजापति के निर्देश पर सेनेटरी इंस्पेक्टर रुपेश मोर्य के मार्ग दर्शन मे नगरपालिका कर्मचारी शिवेन्द्र नरवारे ने तिलक वार्ड मंडी के पास नाले की सफाई जे सी बी मशीन से कराई, जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के आग्रह पर समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सराफ एवं हरीश गुजराती ने स्वयं उपस्थित रहकर रहवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सफाई कराई ।
समाजसेवी संजय सराफ ने बताया कि समय रहते इसी प्रकार नगर के सभी वार्डो की सफाई की जाएगी तो संक्रमण, मौसमी बीमारी व मच्छरों का प्रकोप कम होगा एवं बरसात मे गली मोहल्लों मे पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगी ।