कल जिले में कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे – 102 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत कल शनिवार को 08 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 94 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे, सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कोवेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शासकीय एसएनजी स्कूल में 300, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 300, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 300, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतंर्गत कन्या शाला सिवनी मालवा में 200, स्कूल भवन ढेकना में 100, स्कूल भवन बारासेल मैं 200, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत गाँधी शाला पिपरिया में 200, सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 200
इस प्रकार कुल 1700 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा ।
वहीं जिले में कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 300, प्राथमिक शाला रेवागंज होशंगाबाद में 300, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली होशंगाबाद में 300, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 300 ।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 250, पंचायत भवन आंचल खेड़ा मैं 200, पंचायत भवन मोहासा में 200, पंचायत भवन सांगा खेड़ा कला में 250, पंचायत भवन मजलपुर में 200, पंचायत भवन खिड़िया में 200, आंगनवाड़ी केंद्र जमुनिया मालनवाडा में 250, पंचायत भवन बोरी में 250, पंचायत भवन धांई बघोघरी खेड़ा में 250, पंचायत भवन मानागांव में 250, पंचायत भवन आंखमऊ में 200, पंचायत भवन शुक्करवाड़ा कलाँ में 250, पंचायत भवन गूजरवाड़ा में 250, पंचायत भवन सिरवाड़ में 200 । इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 1100, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 300 ।
केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन ओझापुरा में 200, प्राथमिक शाला ग्राम साकई, माना झालई में 200, पंचायत भवन पिपरिया कला, चीचा में 200, स्कूल भवन पुराना जामुनडोल में 200 उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम उमर छीतापुरा भोबदा रयत मैं 250, पंचायत भवन जुझारपुर देहरी में 200, पंचायत भवन पांडू खेड़ी, करकाजमाई में 150, स्कूल भवन छींदापानी में 200 ।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 200, टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300 उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव में 300, स्कूल भवन तिदवाड़ा में 300, स्कूल भवन आमगांव में 300, स्कूल भवन निमोरा में 200, स्कूल भवन अमहोरा में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र मलकाजरा में 200 ।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया के 02 केन्द्रों में 600, पंचायत भवन गाड़ाघाट में 200, स्कूल भवन सुआखापा में 200, स्कूल भवन बनवारी में 200, स्कूल भवन वीजनवाड़ा में 200, स्कूल भवन बोर में 200, स्कूल भवन हथवास में 200, स्कूल भवन छिर्रई में 200, केंट अस्पताल पचमढ़ी में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडिया में 200 ।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन इशरपुर मे 300, स्कूल भवन गूजरखापा में 300, स्कूल भवन समनापुर में 300, स्कूल भवन बोदी जरर्न में 300, भवन पंचायत भवन जमुनिया में 400, पंचायत भवन भोंखेड़ी कला में 300 पंचायत भवन माछा में 300, पंचायत भवन गोंडीखेड़ीमाल में 300 ।
डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन रढाल में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुररा में 250 ,स्कूल भवन मेहरागांव में 250, स्कूल भवन पवारखेड़ा में 250, स्कूल भवन पांजरकला में 250, पंचायत भवन पालनपुर में 250,
उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में 150, नानपा में 200, गुनोरा में 150, कांदराखेड़ी में 150,रोहना में 200,रामनगर न्यूयार्ड में 150, भीलाखेड़ी में 150, रामपुर में 100, खोकसर में 150, निमसाडिया में 200 ।
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 200, नेहरू स्कूल बानापुरा में 200, दो पीपल बाबा कॉलोनी स्कूल भवन में 150, पंचायत भवन शिवपुर में 200 स्कूल भवन पिपलिया कला में 100, स्कूल भवन बिसोनिकलां में 100, स्कूल भवन लोखरतलाई में 100,स्कूल भवन नन्दरवाड़ा में 100, भवन स्कूल भवन रतवाडा में 100, स्कूल भवन छापर में 100, स्कूल भवन दमाड़ीया में 100, स्कूल भवन बघवाड़ा में 150, स्कूल भवन खपरिया में 100, स्कूल भवन सहजकुई में 100, स्कूल भवन चंदवाड में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बावड़िया भाऊ मैं 150 इस प्रकार कुल 23200 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा ।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं, सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके, अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं ।