शोभापुर में मकान खाली करने को लेकर उपजा विवाद – पुलिस ने किया हस्ताक्षेप
शोभापुर – शोभापुर चौकी पुलिस अति उत्साह में आकर या राजनैतिक दबाव में तेजस्वनी हॉस्पिटल खाली करवाने के लिए काम कर रही है, कहना मुश्किल है क्योंकि कानून के अनुसार मकान खाली करवाना सिविल कोर्ट का मामला है ना ही शासन प्रशासन का । तेजस्विनी हॉस्पिटल के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्हें आज शोभापुर चौकी प्रभारी एसआई रमेश नागले द्वारा पता चला कि मकान मालिक हमसे मकान खाली करवाना चाहता है, जबकि मकान मालिक द्वारा हमसे बेचने का बोलकर 5 लाख रूपए एडवांस में लिए गए ।
नीरज गुप्ता ने ये भी बताया कि मकान मालिक ने आज तक इस सम्बंध में हमसे कोई बात नही की है, जो कि कई सवाल खड़े करता है । गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान जरूरत पड़ने पर एक कमरा प्रशासन खाली करवाने के बारे में बोलता रहा कि यह मकान मालिक और किरायेदार का आपसी मामला है इसमें हम हस्तक्षेप नही कर सकते तो आज कैसे प्रशासन मकान खाली करवाने का दबाव बनाने
लगा ।
वहीं शोभापुर चौकी प्रभारी एसआई रमेश नागले का कहना है कि कि आवेदक की शिकायत पर सामान्य पूछताछ के लिए हॉस्पिटल संचालक को बुलाया गया था, मेरे द्वारा खाली करवाने का कोई दबाव नहीं बनवाया गया है ।
तो वहीं मकान मालिक मनोज जैन का कहना है कि हमे मकान की जरूरत है इसलिए खाली करवाना चाहते हैं ।